Posts

Showing posts from April, 2022
Image
उत्तर प्रदेश- CM योग़ी आज साढ़े बारह बजे प्रधानमंत्री द्वारा आहूत कोविड-19 के सम्बंध में समस्त राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बैठक में वर्चुअल सहभागिता करेंगे!! CM आज शाम 6 बजे प्रदेश के सभी DM/SSP's/SP's/CO's/SHO's के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये बैठक करेंगे !! खबर संशोधन- CM की VC का मामला- SHO नहीं खण्ड विकास अधिकारी VC में शामिल होंगे !!

उत्तर प्रदेश -आज कैबिनेट की बैठक में 9 प्रस्ताव पास हुये-

Image
विधानसभा सत्र में प्रस्तावों के लिए समिति गठित, सुरेश खन्ना के नेतृत्व में बेबीरानी मौर्य,योगेंद उपाध्याय सदस्य बनाये गये.. अबतक चीन से HPLC को एथेनॉल आयात करते थे, अब 10 लाख लीटर स्वयं प्रोडक्शन करेंगे, कैबिनेट ने अनुमति दी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे एम्बुलेंस व पेट्रोलिंग के लिए एजेंसी चयन का प्रस्ताव पास,Express Way पर टोल टैक्स को मंजूरी आने वाले समय मे प्रक्रिया शुरू होगी.. बेसिक शिक्षा से- 27 हजार 500 अंशकालिक अनुदेशकों का मानदेय 7 हजार से बढ़ाकर 2 हजार बढ़ाकर 9 हजार/माह किया गया,3 लाख 77 हजार 520 रसोइयों को 1500 से 2 हजार किया गया, रसोइयों को महिलाओं को साड़ी, पुरुष को पैंट शर्ट देने का प्रस्ताव पास..